जिला समाहरणालय. स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए डीसी, हुए नाराज
Advertisement
शौचालय निर्माण की धीमी गति पर फटकारा
जिला समाहरणालय. स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए डीसी, हुए नाराज सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की. बैठक में 31 दिसंबर तक जिले के नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान शौचालय निर्माण […]
सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की. बैठक में 31 दिसंबर तक जिले के नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी. कनीय अभियंताओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ व नीमडीह को 31 दिसंबर तक खुले में शौचमुक्त करने के लिए पिछली बैठक में प्रत्येक दिन दौ सौ शौचालय निर्माण का निर्देश दिया था.
समीक्षा में नीमडीह प्रखंड की प्रगति दौ सौ के विरुद्ध 51 व ईचागढ़ प्रखंड की 48 मिली. कुचाई प्रखंड की प्रगति सोलह मिली. डीसी ने प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन न्यूनतम दो सौ शौचालय बनाने का निर्देश देते हुए 31 दिसंबर तक हर हाल में दोनों प्रखंडों को खुले में शौचमुक्त कराने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार महतो, सहायक अभियंता सुमित कुमार, जिला समन्वयक विकास सिंह तथा कनीय अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement