सरायकेला : सरायकेला से राजनगर वाया चक्रधरपुर तक सड़क निर्माण बगैर जमीन अधिग्रहण किये हो रहा है. इस मामले में जमीन मालिक कमल कुमार चौधरी ने डीसी से शिकायत की है. सड़क निर्माण कार्य की एजेंसी स्टेट हाइवे ऑथोरिटी को मिला है. सड़क निर्माण साउथ इस्ट कंपनी कर रही है. कमल चौधरी ने बताया कि बगैर अधिग्रहण के सड़क निर्माण का विरोध किया गया था. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम व भू-अर्जन विभाग में की गयी थी.
इसके बाद कार्य रोक दिया गया था. कार्य एजेंसी ने अब अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कार्य दोबारा शुरू कर दिया है. श्री चौधरी ने बताया कि संवेदक मनमानी करते हुए स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद चौधरी की जमीन पर कार्य कर रहा है. उनकी जमीन से मिट्टी काट कर निजी कार्य में प्रयोग किया जा रहा है. उनकी जमीन पर बिना अनुमति गड्ढा खोदकर पिलर खड़ा किया जा रहा है.