सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार की रात भर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 11 वारंटी व वांछित अपराधी पकड़े गये. जमानत पर बाहर रहने वाले अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया. एसपी ने बताया कि अभियान में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सांवैया सहित सभी थानों के प्रभारी व अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी थी. टीम ने सरायकेला थाना क्षेत्र के बालीगुमार से वारंटी नरुल इस्लाम व शाबीर हुसैन, सरायकेला शहरी क्षेत्र से हरिपद ज्योतिषी, राजनगर के गोविंदपुर से वारंटी अधीर कुमार प्रधान, पदनामसाही गांव से वारंटी टुना सोरेन उर्फ अम्पाई सोरेन, आदित्यपुर संजयनगर से मोटू हजाम उर्फ मनबोध हजाम, गम्हरिया थाना क्षेत्र से वांछित अपराधी निरंजन दास, वांछित निरंजन दास, नारायण सरदार व सकलाडीह से अपराधी भूषण मुर्मू उर्फ टाकला, सालडीह व ईचागढ थाना क्षेत्र के तूता से विष्णु महतो शामिल हैं.
खरसावां थाना प्रभारी ने किया पैदल मार्च
सरायकेला. ऑपरेशन प्रहरी के तहत खरसावां पुलिस ने रविवार को पैदल मार्च निकाला. थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने खरसावां के विभिन्न मुहल्लों में पैदल मार्च किया. लोगों को निर्भीक होकर अपने कार्य करने की अपील की. किसी तरह की सूचना पुलिस को देने की अपील की.खरसावां पुलिस ने शराब भट्ठी तोड़ी
खरसावां. खरसावां पुलिस की टीम ने रविवार को रामपुर गांव के पास नाला किनारे संचालित शराब की अवैध भट्ठी को नष्ट कर दिया है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान शराब की भट्ठी व 150 किलो अवैध जावा महुआ नष्ट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

