14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी डेड एकाउंटों में पड़े हैं 15 करोड़

48 घंटे के अंदर ट्रेजरी में राशि करें जमा डीसी का आदेश. कुचाई सीडीपीओ ऑफिस के सुपरवाइजर पर प्रपत्र ‘क’ का गठन राशि जमा होने तक सभी विभागों के निकासी व्ययन पदाधिकारी के वेतन पर रोक विभिन्न विभागों में पडे हैं लगभग 15 करोड सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने […]

48 घंटे के अंदर ट्रेजरी में राशि करें जमा

डीसी का आदेश. कुचाई सीडीपीओ ऑफिस के सुपरवाइजर पर प्रपत्र ‘क’ का गठन
राशि जमा होने तक सभी विभागों के निकासी व्ययन पदाधिकारी के वेतन पर रोक
विभिन्न विभागों में पडे हैं लगभग 15 करोड
सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने पदाधिकारियों संग बैठक कर विभिन्न विभागों में अनुपयोगी पड़ी राशि को कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक कोषागार में राशि जमा नहीं होती, तब तक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रहेगा. जबकि कार्यालय के अधीनस्थ कर्मियों का वेतन निकासी होगा. इधर, बैठक से बगैर सूचना अनुपस्थित सरायकेला सीअो शुभ्रा रानी को शो कॉज किया गया, वहीं सीडीपीओ कार्यालय कुचाई के सुपरवाइजर द्वारा कार्यालय का कार्य बाधित कर अनधिकृत रूप से गायब होने पर प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए निलंबन का आदेश दिया.
बैठक में डीसी ने सरायकेला ब्लॉक के 6 खाते, सीडीपीओ कार्यालय सरायकेला का 4, खरसावां ब्लॉक के 32, खरसावां अंचल कार्यालय का सात व सीडीपीओ कार्यालय खरसावां का चार खाता, गम्हरिया ब्लॉक का 17, गम्हरिया अंचल का सात व सीडीपीओ कार्यालय का तीन खाता बंद करने का निर्देश दिया. इधर, ईचागढ़ ब्लॉक का 26, अंचल कार्यालय का चार व सीडीपीओ कार्यालय का तीन, नीमडीह ब्लॉक का 20, अंचल कार्यालय का नौ व सीडीपीओ कार्यालय का तीन, चांडिल ब्लॉक का 10, अंचल कार्यालय का 14 व सीडीपीओ कार्यालय का तीन, कुकड़ू ब्लॉक का नौ, अंचल कार्यालय का दो व सीडीपीओ कार्यालय का एक खाता बंद करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे नगर पंचायत सरायकेला का 2, जिला परिषद का 2, स्वास्थ्य विभाग का एक समेत सभी विभागों का खाता बंद कर राशि कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया. बताया गया कि उपरोक्त खातों को बंद करने पर करीब 15 करोड़ राशि कोषागार में जमा होगी. बैठक में डीसी ने नगर पंचायत सरायकेला एवं नगर पर्षद आदित्यपुर का पीएल खाता को भी बंद कर राशि लौटाने काे कहा.डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 48 घंटे के अंदर खाता बंद कर राशि जमा करायें. बैठक में डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी के वी पांडे, एशडीओ संदीप कुमार दोराइबुरू, डीएसओ अनूप किशोर शरण, सीएस डॉए पी सिन्हा, डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel