जय जय राम के नारे के नौ दिवसीय श्रीराम कथा संपन्न
Advertisement
पापियों के नाश के लिए विष्णु ने लिया रामावतार : पं शर्मा
जय जय राम के नारे के नौ दिवसीय श्रीराम कथा संपन्न सरायकेला : स्थानीय धर्मशाला में विगत नौ दिनों से चल रही श्रीराम कथा सोमवार को संपन्न हो गयी. कथावाचक लालचंद शर्मा ब्यास का रामकथा पर प्रवचन सुनने प्रतिदिन सैकड़ों भक्त सपरिवार पहुंचे. पं शर्मा ने प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक तक […]
सरायकेला : स्थानीय धर्मशाला में विगत नौ दिनों से चल रही श्रीराम कथा सोमवार को संपन्न हो गयी. कथावाचक लालचंद शर्मा ब्यास का रामकथा पर प्रवचन सुनने प्रतिदिन सैकड़ों भक्त सपरिवार पहुंचे. पं शर्मा ने प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक तक तथा उनके सभी अवतारों की कथा सुनायी, जिसे भक्तों ने काफी उत्साह व भक्ति भाव से सुना. प्रवचन के अंतिम दिन, सोमवार को पं शर्मा ने कहा कि संसार में पापियों का नाश करने के लिए भगवान विष्णु ने श्रीराम के रूप में अवतार लिया.
प्रभु श्री राम के जन्म लेते ही तीनों लोकों में जय-जयकार होने लगी. सभी देवी-देवता पुष्प वर्षा करने लगे और पूरी अयोध्या नगरी हर्ष व खुशी में झूम उठा. पं शर्मा ने कहा कि माता-पिता के कहने पर ही प्रभु राम ने राज सिंहासन का त्याग कर वन चले गए. कथा के अंतिम दिन पं शर्मा ने प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर मनोज चौधरी, ललित चौधरी समेत सैकड़ों श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement