26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खरसावां : मांदर की थाप पर जमकर थिरके युवा, दिशोम बाहा पर्व में की सुख शांति की कामना

कार्यक्रम की शुरुआत जाहेरथान में नायके बाबा दखिन सोरेन द्वारा बाहा बोंगा (पूजा अर्चना) के साथ की गयी. पूजा में सुख शांति की कामना की गयी. इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नगाडा व मांदर की थाप पर संथाल समुदाय के लोगों ने नृत्य किया.

शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां. आदिवासी संथाल समाज महासभा, खरसावां के तत्वावधान में खरसावां के टिनागोडा मैदान में दिशोम बाहा पर्व का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जाहेरथान में नायके बाबा दखिन सोरेन द्वारा बाहा बोंगा (पूजा अर्चना) के साथ की गयी. पूजा में सुख शांति की कामना की गयी. इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नगाडा व मांदर की थाप पर संथाल समुदाय के लोगों ने नृत्य किया.

खरसावां विधायक दशरथ गागराई बाहा पर्व में शामिल

दिशोम बाहा पर्व में शामिल होने के लिये खरसावां विधायक दशरथ गागराई, देश परगना फकीर चंद्र टुडू समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. उन्होंने मांदर पर थाप देते हुए नृत्य किया. नृत्य के सिलसिला देर शाम तक चला. दिशोम बाहा में शामिल होने के लिये क्षेत्र के विभिन्न गांवों से संथाल समुदाय के लोग पहुंचे थे. खरसावां में पहली बार दिशोम बाहा का आयोजन होने के कारण लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोगों को बुंदा-बुंदी बारिश में भी नृत्य करते देखा गया.

सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद

इस दौरान मुख्य रुप से आयोजन समिति के अध्यक्ष रामो सोरेन, उपाध्यक्ष लालू हांसदा, सचिव जार्मन हांसदा, कोषाध्यक्ष राजेश टुडू, प्रधान हेंब्रम, स्वराज मुर्मू, नेपाल टुडू, प्रकाश हेंब्रम, श्रीसिंह सोरेन, कुडाम नायके राजाराम सोरेन, मानसिंह सोरेन, गोंजला, कादे सोरेन, होपना सोरेन, पंजाब माझी, प्रदीप हेंब्रम, रुपेन राजेंद्र आदि मौजूद रहे. इस दौरान सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read: सिमडेगा की बेटी रोपनी और खूंटी की अलबेला का हॉकी टीम के नेशनल कैंप में ट्रायल के लिए सिलेक्शन

अपनी संस्कृति, परंपरा व सभ्यता को जीवित रखना है : गागराई

दिशोम बाहा पर्व पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि दिशोम बाहा पर्व हमारी पारंपरिक व सांस्कृतिक धरोहर है. यह प्रकृति पूजा का पर्व है. गागराई ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व परंपरा को जीवित रखना है. साथ ही अपने समाज को प्रगति के पथ पर आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि संस्कृति व परंपरा में ही हमारी पहचान छिपी हुई है. दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां में पहली बार आयोजित किये गये दिशोम बाहा पर्व काफी सफल रहा. आने वाले वर्षों में इसका आयोजन ओर भी वृहद तरीके से किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को दिशोम बाहा पर्व की शुभकामना दी.

अतिथियों को अंग वस्त्र दे कर किया गया सम्मनित

कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित विधायक दशरथ गागराई समेत मंच पर उपस्थित अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्यों ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मंच पर जिप सदस्य काली चरण बानरा, पूर्व जिप सदस्य रानी हेंब्रम, आदिवासी हो समाज महासभा के जिलाध्यक्ष सावित्री कुदादा, उपाध्यक्ष मनोज सोय, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, अनूप सिंहदेव, अरुण जामुदा, अजय सामड़ आदि अतिथि के रुप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रधान हेंब्रम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें