खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रधान माझी की अध्यक्षता में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड सभागार में बैठक हुई. बैठक में बताया कि 15 से 29 दिसंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर किया जाना है. बैठक में बीडीओ ने सभी पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.
कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देने, शिविर में ऑनलाइन आवेदन एवं फोटोकॉपी करने की समुचित व्यवस्था करने, विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये. बैठक में सीओ शीला उरांव, एमओ शंकर साव, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक आदि उपस्थित थे.