साहिबगंज
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर बुधवार को शहर में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी सतीश चंद्रा ने मुक्तेश्वरधाम नमामि गंगे घाट से हरी झंडी दिखाकर किया. एक किलोमीटर से अधिक लंबा यह मार्च राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश से ओत-प्रोत रहा. युवा हाथों में तिरंगा लिये एक भारत, आत्मनिर्भर भारत, सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहें और भारत माता की जय के नारों से पूरे शहर को गुंजायमान करते नजर आये. मार्च गंगा घाट से शुरू होकर बड़तल्ला, कुलीपाड़ा, स्टेशन रोड, पटेल चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, गांधी चौक तथा नॉर्थ कॉलोनी होते हुए पुनः मुक्तेश्वरधाम नमामि गंगे घाट में संपन्न हुआ. मार्ग में पटेल चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पुनः स्मरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

