प्रतिनिधि, बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहड़ा गांव के युवक के साथ मोबाइल बैंकिंग के नाम पर 1.75 लाख रुपये की साइबर ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर पीड़ित युवक रोहित साह पिता चंद्रदेव साह ने बरहेट थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि विगत 19 नवंबर को उन्हें मोबाइल नंबर 85219246471 से मोबाइल बैंकिंग के नाम पर कॉल आया. इसके बाद व्हाट्सएप पर लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से कई बार में कुल 1,75,000 रुपये की निकासी कर ली गयी. इसके बाद तुरंत ही उन्होंने अपने खाते को लॉक करवाया. इधर, पुलिस साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

