19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को नशामुक्ति, चरित्र निर्माण और समाज सुधार का मिला संदेश

रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट मैदान में आयोजित युवा चेतना शिविर का किया गया आयोजन

साहिबगंज

रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट मैदान में आयोजित युवा चेतना शिविर के दूसरे दिन आध्यात्मिक ऊर्जा और युवा चेतना से परिपूर्ण रहा. सुबह 6 बजे कथा वाचन के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसमें डॉ चिन्मय पंड्या और शांतिकुंज हरिद्वार से आये आशीष कुमार सिंह ने उद्बोधन दिया. इसके बाद सामूहिक साधना, योग, युग संगीत, व्यवहारिक सत्र, नादयोग साधना और शाम को राष्ट्रीय शौर्य स्मृति दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. हरिद्वार और टाटा से आये प्रतिनिधियों ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया. शिविर में युवाओं को नशामुक्ति, चरित्र निर्माण और समाज सुधार के संदेश नाटक एवं वक्तव्य के माध्यम से दिये गये. झारखंड सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य शामिल हो रहे हैं. पहले दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. झारखंड की दृष्टि चटर्जी के एकल नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत बाल विवाह और नशामुक्ति पर आधारित एकांकी की सराहना हुई. नृत्य और नाट्य की विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा. शिविर का संचालन कल्याण श्रीवास्तव ने किया. शुक्रवार को शिविर का उद्घाटन जेजेएम के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने किया था. युवाओं व गायत्री परिवार की व्यापक भागीदारी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel