राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के हरिजन टोला से पुलिस ने 349 ग्राम गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को शाम लगभग 5 बजे एसपी को गुप्त सूचना मिली कि हरिजन टोला निवासी अताउर शेख (पिता स्व. दल्लू मिस्त्री) अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखकर उसकी खरीद-फरोख्त करता है. छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काले प्लास्टिक में छिपाकर रखे गांजा बरामद किया. राजमहल थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. अभियुक्त अताउर शेख को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. इस कार्रवाई में सीओ राजमहल मो युसुफ, राजमहल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी मो हसनैन अंसारी, एसआइ महादेव उरांव, एएसआइ मो जमील, अरुणा कुमारी टोप्पो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

