साहिबगंज. जिले में 21 नवंबर से चलने वाले सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायत एवं वार्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बरहेट प्रखंड के पंचकठिया संथाली, बरहेट बाजार, पंचकठिया बाजार व बरहेट संथाली दक्षिणी पंचायत, बोरियो प्रखंड के बोरियो बाजार, बीचपुरा, जेटके कुम्हरजोरी व पोआल पंचायत, पतना प्रखंड के शिवा पहाड़ व धरमपुर पंचायत, मंडरो प्रखंड के खैरवा व सिमड़ा पंचायत, बरहरवा प्रखंड के विशनपुर, हस्तीपाड़ा, कालू, महाराजपुर व बटाईल पंचायत, राजमहल प्रखंड के पश्चिम जामनगर, पश्चिम नारायणपुर, गदाय महाराजपुर दियारा व लालमाटी पंचायत, तालझारी प्रखंड के मसकलैया व वृंदावन पंचायत, उधवा प्रखंड के उत्तर पलाागाछी, सूतियारपाड़ा, उत्तर सरफराजगंज, पश्चिमी उधवा दियारा व पश्चिम उधवा पंचायत. साहिबगंज प्रखंड के रामपुर व मखमलपुर उत्तर पंचायत, साहिबगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 15, 16, 25, 26, 27, 28 विवाह भवन स्टेडियम के सामने, साहिबगंज में शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में आम लोगों ने विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन किया. पात्र लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण, स्वीकृत लाभ, प्रमाण पत्र एवं योजनाओं से संबंधित दस्तावेज प्रदान किए गए. इस दौरान जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

