23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेहल्लुम पर तीनपहाड़ में निकाला गया अखाड़ा जुलूस

इमामे हुसैन की याद में लगे जयकारे, युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

तीनपहाड़.इमामे हुसैन की शहादत की याद में मनाया जानेवाला पर्व चहेलुम सोमवार को तीनपहाड़ में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. यह पर्व मुहर्रम के 40 दिन बाद मनाया जाता है. इस अवसर पर सार्वजनिक चेहल्लुम कमेटी तीनपहाड़ के नेतृत्व में इमामबाड़ा से ताजिया, अखाड़ा व जुलूस निकाला गया, जो हाथीगड़, बैंक मोड़, नीचे टोला होते हुए मुख्य बाजार से गुजरकर देर रात इमामबाड़ा पहुंचा. जुलूस के दौरान खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये, जिन्हें देखने के लिए लोग उपस्थित थे. तीनपहाड़ बाजार में मेले जैसा माहौल रहा और जगह-जगह शर्बत व तबरुक का वितरण किया गया. चेहल्लुम पर न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि बंगाल के रामपुरहाट, बर्धमान, नलहाटी, झारखंड के दुमका, पाकुड़, बरहरवा, बिहार के भागलपुर, नाथनगर, कटिहार, कहलगांव, पीरपैंती, शिवनारायणपुर, मिर्जाचौकी समेत साहिबगंज और राजमहल से भी बड़ी संख्या में लोग ताजिया व अखाड़ा देखने पहुंचे थे. इस अवसर पर बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. आकर्षक झांकियों में मिसाइल की सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र रही. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे मुस्तैद रहे. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. यह पर्व लोगों के बीच भाईचारे और सामुदायिक एकता का संदेश देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel