21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में शादी समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या

जमीन विवाद की आशंका, सीसीटीवी से हुई चार संदिग्धों की पहचान पुलिस ने रातभर की छापेमारी प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र'

जमीन विवाद की आशंका, सीसीटीवी से हुई चार संदिग्धों की पहचान

पुलिस ने रातभर की छापेमारी

प्रतिनिधि, साहिबगंज

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पचगढ़ कमरसी में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान पंचगढ़ निवासी गुलशन कुमार उर्फ मुंशी (सबसे छोटा भाई) के रूप में हुई है. घटना देर रात करीब 1:15 बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि गुलशन गुरुवार की रात पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में शामिल था. कुछ देर तक डीजे पर दोस्तों संग नाचने के बाद वह घर लौटा, लेकिन अपनी मोटरसाइकिल शादी स्थल के बाहर छूट जाने पर दोबारा वहां पहुंचा. तभी अचानक गोली चलने की आवाज आयी. मृतक के भाई मिथुन कुमार व उसकी भाभी ने बताया कि आवाज सुनकर हम सब बाहर आये तो देखा कि गुलशन जमीन पर गिरा हुआ था. गोली उसके बाएं कंधे के नीचे छाती के पास लगी थी. खून बहुत बह चुका था. परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके से दो-तीन युवक भागते देखे गए, पर किसी ने स्पष्ट रूप से चेहरा नहीं देखा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. टीम में डॉ कुमार अंकित, डॉ केशव कृष्णा च डॉ ऋतुराज शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

जमीन कारोबार से जुड़ा था गुलशन

गुलशन जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता था. इस दौरान कई लोगों से उसकी बातचीत और छोटी-मोटी कहा-सुनी होती रहती थी, पर किसी से गंभीर विवाद की बात सामने नहीं आयी थी. घटना वाली रात भी शादी के पास डीजे चल रहा था और कई लोग नशे में थे. परिजनों ने सवाल उठाये हैं कि कुछ ही मिनटों में माहौल कैसे बदल गया और क्या हमलावर पहले से मौके पर मौजूद था. परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या का षड्यंत्र पहले से बना हुआ हो सकता है. घटना के बाद आसपास इलाके में सन्नाटा पसर गया. कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी जान नहीं बच पायी. गुलशन को मृत घोषित करने के बाद कुछ लोगों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. मालूम हो कि गुलशन की शादी तकरबन 18 महीने पहले से सिंघाड़ी में हुई थी. हालांकि उनका कोई संतान नहीं था.

चार संदिग्धों से हो रही पूछताछ (बॉक्स….)

घटना के बाद एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी. घटनास्थल के इर्द-गिर्द सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही संदिग्धों पर पुलिस की नजर है. इसके बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. बड़ा पचगढ़, सिंघाड़ी, चानन, सकरीगली, बड़ा लोहंडा, प्रेम नगर, शांति नगर सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने रात भर छापामारी अभियान चलाया है. चार लोगों से थाने में पूछताछ की गयी.

कोट

गोली लगने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची व आसपास कई लोगों से पूछताछ की गयी. आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया गया है. बताया बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

– शशि सिंह, थाना प्रभारी, जिरवाबाड़ी फोटो नं 21 एसबीजी 14,15,16,17 हैकैप्सन – शुक्रवार को मृतक

जांच करते पुलिस

फाईल फोटो

रोते बिलखते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel