बरहरवा. बरहरवा रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के समीप सोमवार को रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट कटाने में होने वाली भीड़ से बचने को लेकर रेलवे से जारी ऑनलाइन टिकटिंग एप एम-यूटीएस (मोबाइल – अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) के प्रति जागरूक किया गया. कमर्शियल इंस्पेक्टर विकास सिन्हा व बरहरवा के कमर्शियल सुपरवाइजर पुष्प टुडू ने रेल यात्रियों को एप के बारे में बताया. यात्री घर में ऐप से और रेलवे स्टेशन से 100 मीटर के दायरे में क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट बना सकते हैं. इसके अलावे स्टेशन में रेल पटरी से कम से कम 20 मीटर की दूरी से भी टिकट आसानी से बन सकेगा. यात्रियों को आर-वॉलेट के माध्यम से बुकिंग किये गये टिकटों पर तीन प्रतिशत का बोनस भी प्राप्त होगा. इसके अलावे अगर किसी यात्री को टिकट रद्द करना हो तो, टिकट प्रिंट नहीं होने तक यात्री टिकट को रद्द भी कर सकते हैं. टिकट रद्द होने पर राशि यात्री के आर-वॉलेट या बैंक खाते में वापस जमा हो जायेगी. मौके पर टीटीइ सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

