22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृमि प्रमुख : कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य व पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव

जिले के एनआरपी सेंटर विद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती मुख्य अतिथि रहे.

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गयी दवा, शुभारंभ कर बोले डीसी संवाददाता, साहिबगंज जिले के एनआरपी सेंटर विद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने बच्चों को अल्बेंडाज़ोल टैबलेट खिलाकर अभियान की शुरुआत की. अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि वे हर वर्ष बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस पर दवा अवश्य दिलवायें. डीसी ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर नकारात्मक असर डालता है, जिससे कुपोषण, खून की कमी, थकान और पढ़ाई में रुचि कम होने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, शिक्षकों, अभिभावकों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, डीइओ डॉ दुर्गानंद झा और विद्यालय प्राचार्य भी उपस्थित थे. इससे पूर्व डीसी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. यह अभियान बच्चों के स्वस्थ भविष्य और समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel