राजमहल/मंगलहाट.
राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद में बुधवार को विश्व धरोहर सप्ताह कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ सदानंद महतो ने किया. इससे पहले सभी को बुके देकर स्वागत किया गया. स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत गाकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम को संरक्षण सहायक नीरज ने संबोधित करते हुए ने राजमहल स्थित अन्य ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने तथा कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया. एसडीओ ने जामा मस्जिद की सड़क की समस्या का बहुत जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही राजमहल के पुराने धरोहर को संरक्षित करने की बात कही. इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा ड्राइंग कंपटीशन एवं वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर निबंध प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी को कार्यक्रम के अंतिम दिन 25 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रांची मंडल द्वारा भारत के विश्व धरोहरों की छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी. छायाचित्र के साथ ऐतिहासिक स्थलों का संक्षिप्त इतिहास भी है. सहायक अधीक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रांची मंडल के नीरज कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत के विश्व धरोहर स्मारक छायाचित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम सप्ताह भर चलेंगे. इसलिए इस कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ उठाएं. मौके पर राजमहल एसडीओ सदानंद महतो, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद नीरज कुमार मिश्रा, संरक्षण सहायक नीरज, ड्राफ्ट्समैन महावीर कुमार, फोटोग्राफर केके झा, मंगलहाट विद्यालय के प्रधानाचार्य देवकांत कुमार, विकास यादव, एमटीएस विकास यादव, साजदा परवीन, रतन कुमार, मेथियस मरांडी, पौलूस मरांडी, रमन डोम, शंकर पंडित, राजीव कुमार, सनोज मंडल, दिलीप घोष व अन्य रांची टीम सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी