तीनपहाड़. मॉडल कॉलेज, राजमहल में गुरुवार को कैरियर इन फोटोग्राफी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो और विशिष्ट अतिथि डॉ. सुब्रत सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फोटोग्राफर एवं बैकलाइट पिक्चर्स-फिल्म एंड फोटोज़्ज के संस्थापक सौरव भगत थे. कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं, उसकी बारीकियों और इस क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाओं से परिचित कराना था. सौरव भगत को झारखंड के सर्वश्रेष्ठ वेडिंग एंड इवेंट फोटोग्राफर का सम्मान मिल चुका है. हाल ही में वे दुबई की एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी कंपनी के आमंत्रण पर गये थे, जहां उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स और फैशन कंपनियों के साथ काम करते हुए भारत का प्रतिनिधित्व किया. उनकी रचनात्मकता और समर्पण ने उन्हें हांगकांग, मकाऊ, मलेशिया और चीन जैसे देशों से भी आमंत्रण दिलाया है, जहां वे नवंबर 2025 में अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेंगे. अपने संबोधन में सौरव भगत ने कहा कि आज के डिजिटल युग में फोटोग्राफी केवल एक कला नहीं, बल्कि एक विशाल उद्योग बन चुका है. उन्होंने विद्यार्थियों को कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग, फ्रेमिंग, एडिटिंग और विजुअल नैरेटिव जैसे तकनीकी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर युवा के पास मोबाइल कैमरा है, बस जरूरत है दृष्टिकोण और समर्पण की. जो विद्यार्थी अपनी रुचि को पेशे में बदलने का साहस रखते हैं, उनके लिए यह क्षेत्र असीम अवसरों से भरा है. मुख्य अतिथि सदानंद महतो ने कहा कि बदलते समय में वही सफल होता है जो नयी राहें खोजने का साहस करता है. फोटोग्राफी जैसे कौशल-आधारित क्षेत्रों में युवाओं के लिए करियर की अपार संभावनाएं हैं. प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र प्रदान कर किया और कहा कि आज फोटोग्राफी सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म पर युवाओं के लिए रोजगार और पहचान दोनों का साधन बन चुकी है. कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रमजान अली ने किया. मौके पर डॉ. अमित कुमार, गोपीकृष्ण दास, शिव दास, शेखर कुमार, प्रीतम मंडल, प्रिंस राज, प्रीतम दत्ता, पवन मंडल सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

