साहिबगंज. चौथी राज्यस्तरीय ओपन जेबलिन थ्रो प्रतियोगिता में डे बोर्डिंग सेंटर सकरीगली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुल नौ स्वर्ण पदकों में से छह स्वर्ण अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया है. कुल 12 पदक जीते. स्वर्ण पदक विजेता आकाश यादव, नीरज यादव, रानी कुमारी, काजल कुमारी, रोशनी कुमारी, रजत पदक विजेता शिवम मंडल, डेविड एक्का कांस्य पदक विजेता – सचिन यादव, आकाश मंडल, सरस्वती कुमारी और बेबी कुमारी रहे. उनकी उपलब्धि पर ओलिंपिक संघ के सचिव, प्राचार्य, प्रशिक्षक ने बधाई दी. जानकारी प्रशिक्षक अशोक सहानी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

