16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में गंभीर खुलासे, तीन महिलाओं के सामने हुई घटना, होगी कार्रवाई

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने साहिबगंज में किया निरीक्षण

साहिबगंज.

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने गुरुवार को साहिबगंज शहर के तीन प्रमुख संस्थानों का दौरा किया और महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित मामलों की जांच-पड़ताल की. इस निरीक्षण का उद्देश्य महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानना, सुरक्षा से जुड़े मामलों की समीक्षा करना और हाल में सामने आए नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में स्थिति स्पष्ट करना था. सुबह करीब 11:30 बजे ममता कुमारी का काफिला सर्किट हाउस से निकलकर सबसे पहले साइंस सेंटर के बगल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचा, जहां हाल ही में एक नाबालिग बच्ची के साथ सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील व्यवहार की घटना सामने आयी थी. ममता कुमारी ने इस केंद्र पर पीड़ित बच्ची, उसके परिजनों और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. ममता कुमारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्ची ने जो विवरण दिया, वह बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक था. बच्ची के अनुसार, जब उसके साथ अश्लील हरकत की गयी, उस समय वहां तीन महिलाएं पहले से मौजूद थीं, लेकिन आरोपी ने उनकी उपस्थिति के बावजूद निर्भीकता से यह कुकृत्य किया. महिला आयोग की सदस्य ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह घटना समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी संदेह जताया कि आरोपी पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका हो सकता है, जिसके लिए आगे जांच की जाएगी. यदि पुराने मामलों में भी सच्चाई मिलती है, तो अलग से कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

मुआवजा और पुनर्वास की सिफारिश

इस मामले में ममता कुमारी ने कहा कि अगर मामला न्यायालय तक जाता है, तो बच्ची को सरकारी मुआवजा योजना के तहत राहत दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि लगभग 5 लाख रुपए की अनुशंसा की जाएगी ताकि बच्ची की शिक्षा, पुनर्वास और रहन-सहन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके.

बुर्का पहने महिला पर भी सवाल

जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि घटना के अगले दिन एक बुर्का पहनी महिला सखी सेंटर पहुंची और बच्ची से मिलकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया. बच्ची के इस खुलासे के बाद ममता कुमारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और सवाल किया कि किसी बाहरी महिला को सेंटर में कैसे प्रवेश मिला. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने का निर्देश दिया और कहा कि इस महिला की पहचान कर, उसके इरादों की भी जांच की जाएगी.

मंडल कारा का निरीक्षण

सखी सेंटर के बाद ममता कुमारी का काफिला सीधे मंडल कारा (जेल) पहुंचा. वहां उन्होंने महिला बंदियों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. बंदियों से जुड़े मुद्दों, उनकी शिकायतों और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. लगभग 15 मिनट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश भी दिए.

सदर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जतायी नाराजगी

अंत में आयोग की सदस्य सदर अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने मातृत्व शिशु सदन में भर्ती महिलाओं से बातचीत की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि 24 घंटे पहले प्रसव कर चुकी महिलाएं अपने नवजात शिशुओं के साथ धूप में बेड पर लेटी थीं, जहां उनके सिर पर न तो पंखे थे और न ही किसी प्रकार की छाया की व्यवस्था. यह दृश्य देखकर ममता कुमारी बेहद नाराज हुईं और अस्पताल प्रशासन से सीधा सवाल किया कि जच्चा और बच्चा को धूप में क्यों रखा गया? उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है. अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति, खुले पड़े डस्टबिन, और पंखों की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि वे संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजेंगी और ज़रूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग भी करेंगी.

अगला पड़ाव: सूर्या हांसदा का घर

निरीक्षण के बाद देर शाम ममता कुमारी परिसदन में रुकीं, और शुक्रवार को गोड्डा स्थित सूर्या हांसदा के घर जाकर एक अन्य मामले की जांच करेंगी.

डीसी के साथ की बैठक, खामियों में सुधार के निर्देश

साहिबगंज. निरीक्षण के बाद आयोग के सदस्य ममता कुमारी डीसी हेमंत सती व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान तीनों स्थलों में निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को सुधारने की बात कही. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, एसडीपीओ किशोर तिर्की, डीसीपीओ पूनम कुमारी, सीएस डॉ रामदेव पासवान, डीएस डॉ देवेश कुमार, जेल अधीक्षक, जेलर, कर्मी संगीता कुमारी, रूबी कुमारी, नगर व जिरवाबाडी थानाप्रभारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel