राजमहल. प्रखंड कार्यालय के परिसर में सोमवार को मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुनारी बीवी, अफसाना बीवी, जहीरुल बीवी, अरीमा बीवी, शबाना बीवी, शबनम खातून, आसमान खातून, हबीब बीबी, नसताना बीवी, सोनम परवीन ने बताया कि हमलोगों के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि दो बार मिली है. अब हम लोगों का नाम मंईयां सम्मान योजना के ऑनलाइन में नहीं दिखता है. प्रज्ञा केंद्र पर पता चला कि ऑनलाइन से नाम हटा दिया गया है, जिसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद युसूफ शेख ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से संबंधित जितने भी फॉर्म कार्यालय में जमा हैं. उसे ऑनलाइन कर दिया गया है. मेरे कार्यालय से ऑनलाइन से नाम नहीं हटाया गया है. अभी मंईयां सम्मान योजना संबंधित ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं हो रहा है. जैसे ही ऑनलाइन चालू होगा, सभी का फॉर्म ऑनलाइन जमा कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है