फरक्का. पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिठूपुर गांव में एक 25 वर्षीय महिला सिया हलदर का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका मूल रूप से जोतकमल गांव की रहने वाली थी. करीब चार वर्ष पूर्व उसका प्रेम विवाह मिठूपुर निवासी राजू दास से हुआ था. परिजनों ने बताया कि बीते दिन घर में सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया था, लेकिन अगले ही दिन सुबह घर के भीतर सिया ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक तनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है