राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड अंतर्गत मंगलहाट क्षेत्र सहित आसपास के कटघर, बड़तल्ला, नयाबस्ती, टेकबथान, इंग्लिश, गढ़तलाव, डेढ़गामा, सोभापुर, सरकंडा, बुधवारिया आदि गांवों में करमा पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया. पर्व की शुरुआत गांव की बहनों द्वारा गंगा नदी में स्नान कर नयी टोकरियों में नदी की पवित्र बालू भरने से हुई. इसके बाद टोकरियों में धान, गेहूं, जौ, उड़द, मक्का, चना और कुलथी के बीज बोये गये. इन सात अन्नों की पूजा कर बहनों ने अपने भाइयों की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की. पांचवें दिन संजत, छठे दिन उपवास और सातवें दिन मुख्य पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के अगले दिन सुबह विधिपूर्वक इन टोकरियों का विसर्जन तालाब, पोखर या नदी में किया गया. पर्व के अवसर पर पुरोहितों द्वारा करमा कथा का वाचन किया गया, जिसे सुनने के बाद ग्रामीणों ने पूरी रात झूम-झूम कर गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया. कई गांवों में विशेष सांस्कृतिक आयोजन भी किये गये, जिसमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भागीदारी उल्लेखनीय रही. करमा पर्व ने एक बार फिर सामाजिक एकता, परंपरा और भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूती देने का कार्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

