साहिबगंज. सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की ओर से एसआरटी कॉलेज धमड़ी में आयोजित खो- खो टीम के विजेता बनने पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. बताते चलें कि अक्तूबर में विश्वविद्यालय की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया था. इसमें साहिबगंज महाविद्यालय की बालिका खो-खो टीम ने एसआरटी कॉलेज धमडी को पराजित किया था. गुरुवार को एक सादे समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिजवी ने उन्हें अपने कक्ष में सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए यह खिलाड़ी प्रेरणा के स्रोत हैं. अपने पठन-पाठन के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं. मौके पर महाविद्यालय में खेल पदाधिकारी प्रोफेसर प्रदीप कुजुर, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रिया सिंह, हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रसेनजीत दास, बीएड विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर नितिन कुमार घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

