मंडरो
मिर्जाचौकी-मंडरो मुख्य सड़क के किनारे स्थित व मंडरो प्रखंड के सीमावर्ती गंगटी प्रखंड के माल मंडरो खेतौरी टोला के पास सरकारी शराब दुकान खोले जाने को लेकर यहां महिला व पुरुष ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया गया. वहीं जानकारी देते हुए खेतौरी टोला के प्रदीप ठाकुर, बहादुर सिंह, रंजीत कुमार, बसंत राय, मंजू देवी और रीना देवी ने कहा कि यहां पर शराब दुकान खुल जाने के कारण हम ग्रामीण महिलाओं को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे घर में शौचालय नहीं है और हमारे छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं खेत बहियार में शौचालय करने हेतु जाते हैं और यहां पर देर रात्रि तक शराबियों की महफिल जमी रहती है. इस कारण आये दिन हम लोगों को डर बना रहता है और बाल-बच्चों को शौचालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस गांव का माहौल खराब हो रहा है. कहां-कहां से लोग आकर सड़क किनारे ही बैठकर शराब पीना शुरू कर देते हैं. इसलिए हम लोग शराब दुकान जो खुला है, इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं. कहा कि यहां पर सड़क किनारे कोई भी लाइन होटल भी नहीं खुलने देंगे और जब तक यह शराब दुकान यहां से नहीं हटेगा, तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. चाहे जो हो जाए, नहीं तो फिर सड़क पर बैठकर शराब दुकान हटाने को लेकर धरना देंगे. मौके पर रणजीत सिंह, मंजू देवी, सुलेखा देवी, अंजू देवी, जितेंद्र कुमार, युधिष्ठिर कुमार राय, बसंत राय, बहादुर राय सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शराब दुकान हटाने को लेकर विरोध कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

