साहिबगंज इस्टर्न रेलवे में बढ़ती प्रशासनिक लापरवाहियों को लेकर रेलकर्मियों में असंतोष गहराता जा रहा है. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ गजेन्द्र शर्मा एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष नित्यानंद राय के नेतृत्व में ईआरएमसी के केंद्रीय महामंत्री चिरंजीत चटर्जी ने मालदा मंडल में रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है. चटर्जी ने कहा कि मालदा मंडल में एसआर डीपीओ की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. आरोप लगाया कि मंडल में कर्मचारियों की लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मुख्य समस्याओं में मंडल के रेल कर्मचारियों को एसीपी का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है. विद्युत विभाग के कर्मचारियों को यूपी-ग्रेडेशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है. मान्यता प्राप्त संघों के पदाधिकारियों के साथ रेल प्रशासन का व्यवहार उपेक्षापूर्ण है. सीनियर डीपीओ के द्वारा कर्मचारियों के प्रति मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है. सेवानिवृत्त (रिटायर) रेलकर्मियों को 2024-25 का बोनस भुगतान नहीं किया गया है. स्वर्गीय कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है. चिरंजीत चटर्जी ने चेतावनी दी कि यदि इन सभी मामलों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो इआरएमसी संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन की उदासीनता से कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है और जल्द समाधान नहीं होने पर व्यापक आंदोलन की तैयारी की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

