11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोटालपोखर लैम्पस में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 14 कार्यकारिणी समिति का होगा चुनाव

13 सितंबर से शुरू होगा नामांकन, 26 सितंबर को होगा मतदान

बरहरवा. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी फसल की खरीदारी के लिये कोटालपोखर हाटपाड़ा स्थित लैम्पस का चुनाव विभाग की ओर से कराया जायेगा. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कोटालपोखर लैम्पस में इस बार 1 अध्यक्ष, 1 उपाध्यक्ष एवं 12 कार्यकारी समिति का चुनाव किया जायेगा. इसमें अध्यक्ष पद एसटी के लिये आरक्षित है. वहीं, कार्यकारिणी समिति में 1 एससी, 1 एसटी का चयन किया जायेगा. कुल 14 सदस्य समिति में 50% पद महिलाओं के लिये आरक्षित रहेगा यानी 7 सदस्य महिला होंगी. इसे लेकर कोटालपोखर लैम्पस कार्यालय में सदस्यों की सूची सार्वजनिक कर दी गयी है. लैम्पस में लगभग 84 सदस्य हैं. इन सदस्यों में से ही 14 समिति सदस्य लैम्पस कमेटी का चुनाव किया जायेगा. सहकारिता विभाग साहेबगंज की ओर से बरहरवा के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुख्यालय जगदीश हाजरा को चुनाव कराये जाने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. मनोज कुमार ने बताया कि 13 सितंबर की पूर्वाह्न 10 बजे से नामांकन शुरू होगा. नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन सूची प्रदर्शन भी किया जायेगा. वहीं, 15 सितंबर को नामांकन पर आपत्ति, निष्पादन तथा नामांकन सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 18 सितंबर को नामांकन वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा. वहीं, 26 सितंबर को विशेष ग्राम सभा सह निर्वाचन का कार्य होगा. मतदान के पश्चात उसी दिन संध्या में परिणाम घोषित किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी जोर-जोर से चल रही है. उन्होंने कहा कि भगवती प्रसाद साह कोटालपोखर लैम्पस के सचिव के रूप में पूर्व से यहां पर कार्यरत हैं, इसीलिए सचिव का चुनाव फिलहाल नहीं होगा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न होने के बाद अगर वे लोग अगर चाहे तो सचिव पद के लिये चुनाव करवा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel