प्रतिनिधि, बोरियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांझी के अंतर्गत कालाजार प्रभावित गांव बांझी संथाली में आइआरएस द्वितीय चक्र कीटनाशक छिड़काव का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान व जनप्रतिनिधि स्टीफन मुर्मू ने जागरुकता जागरुकता रैली निकाली. रैली में डुगडुगी बजा कर ग्रामीणों को छिड़काव के संबंध में जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों से घर के सभी कमरों, गौशाला, बरामदा आदि जगहों पर छिड़काव करवाने की अपील की. साथ ही ग्रामीणों को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने, मच्छरदानी लगा कर सोने, ताज़ा और गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर ठंडा कर पीने, किसी को भी बुखार होने पर तुरंत अपने सहिया दीदी या एमपीडब्ल्यू से संपर्क कर खून की जांच करवाने, किसी झोलाछाप डॉक्टर या झाड़-फूंक, ओझा-गुनी, जड़ी-बूटी से इलाज न कराने की सलाह दी. मौके पर डॉ सत्ती बाबू डबडा, बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, एएनएम रंजना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

