बोरियो. प्रखंड मुख्यालय से 10 किमी दूर पहाड़ पर बसे चूड़ी पहाड़ में रविवार को प्रभात संवाद का आयोजन किया गया. सुरेश पहाड़िया क अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी लोगों ने बारी-बारी से समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, शिक्षा व्यवस्था को नदारद बताया. गांव में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. लोग झरना कूप का पानी पीने को विवश हैं. गांव में लगी जलमीनार वर्षों से खराब पड़ी है. विभाग ने अब तक दुरुस्त नहीं कराया है. जल संकट गहरा जाता है. चूड़ी पहाड़ गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है. पथरीले कीचड़मय सड़क से होकर पहुंचना पड़ता है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. बच्चे दो किमी दूर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाते हैं. विद्यालय है. पर एकमात्र शिक्षक के भरोसे विद्यालय का संचालन किया जाता है. गांव के कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. राशन कार्ड बनने से सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा, जबकि गांव की अधिकांश महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही है. महिलाओं ने पेंशन स्वीकृत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

