प्रतिनिधि, बरहेट. प्रखंड के ग्राम प्रधानों ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह सीओ अंशु कुमार पांडे से मुलाकात कर ग्राम प्रधानों का मानदेय सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. ग्राम प्रधान बेटका मुर्मू के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार की ओर से पारित मानदेय भुगतान अब तक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है. बेटका मुर्मू ने बताया कि राज्य सरकार के विभागीय संकल्प संख्या 3963 दिनांक 12 दिसंबर 2023 के आलोक में ग्राम प्रधानों को प्रतिमाह 2 हजार रूपये राशि के अलावे पुराणिक, जोगमांझी, गोडैत सहित अन्य को 1000 रूपये सम्मान राशि भुगतान करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, यहां के ग्राम प्रधानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के द्वारा मोटरसाइकिल की सूची भी सौंपी गयी है. पर, अब तक मोटरसाइकिल उपलब्ध नहीं कराया गया है. मौके पर ग्राम प्रधान पौलुस मालतो, गासी पहाड़िया, प्रधान मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

