पतना. जिले के पतना अंचल क्षेत्र के रक्शो बांध में करीब 6 बीघा जमीन गलत तरीके से सांसद विजय हांसदा के द्वारा खरीदे जाने का आरोप लगाकर उनका पुतला दहन किया. आरोप है कि जमीन तालु हेंब्रम की है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. उनकी पत्नी सौवरी मुर्मू यह जमीन गलत तरीके से सांसद को बेच रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग किसी बाहरी को जमीन खरीदने नहीं देंगे. गांव की जमीन गांव के लोगों के पास ही रहेगी. जिसे लेकर ग्रामीणों ने सांसद विजय हांसदा के खिलाफ ढोल नगाड़ा बजाया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले में सांसद विजय हांसदा ने कहा कि यह पूरी घटना राजनीति से प्रेरित है. ग्रामीणों को बहका कर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. विरोध करने वाले ग्रामीण में से अगर कोई भी रैयत हैं तो सक्षम पदाधिकारी के पास अपने कागजात लेकर जायें और जमीन का दावा करें. सभी के लिये दरवाजे खुले हैं. जमीन का मूल रैयत अपनी जरूरत के हिसाब से जमीन बिक्री की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

