साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत तिलडंगा व बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को साढ़े आठ घंटे का पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसके चलते दोनों दिशा से चलने वाली साहिबगंज- मालदा व साहिबगंज मेमु पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि साहिबगंज-अजीमगंज मेमू पैसेंजर साहिबगंज से दो घन्टे के लिए पुनर्निर्धारित रहेगी. ये जानकारी मालदा के पीआइ ने दी है. बताया मालदा मंडल के तिलडंगा व बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नम्बर 61 व 63 को हटाने है. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि अभी रेल क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं. इसी कारण ब्लॉक लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है