साहिबगंज पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत न्यू फरक्का–अज़ीमगंज खंड में ट्रैक रखरखाव कार्य के चलते 8 और 10 नवंबर को दो दिवसीय पी क्यू आर एस ब्लॉक लिया गया है. रेलवे के अनुसार यह तकनीकी ब्लॉक ट्रैक के नियमित रखरखाव, सुरक्षित संचालन और समयबद्ध यात्री सेवा के उद्देश्य से निर्धारित किया गया है. इस ब्लॉक के कारण 53434 बरहरवा–अज़ीमगंज पैसेंजर ट्रेन दोनों दिनों में 120 मिनट की देरी से चलेगी. वहीं 63422 साहिबगंज–अज़ीमगंज मेमू पैसेंजर को मार्ग में लगभग 30 मिनट तक रोका जाएगा. इसका असर साहिबगंज और आसपास के स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों पर स्पष्ट रूप से देखा गया. सुबह कार्यालय, स्कूल और बाजार जाने वाले कई यात्री अपने गंतव्य पर देर से पहुंचे. दैनिक यात्रियों ने बताया कि मेमू ट्रेन के बीच रास्ते में रोके जाने से उन्हें असुविधा हुई और वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा. कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि अचानक हुए बदलाव से उनकी कनेक्टिंग ट्रेनों पर भी असर पड़ा. क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक यह कार्य यात्रियों की भविष्य की सुरक्षित यात्रा और समयपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है. ब्लॉक समाप्त होने के बाद ट्रेनों का सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा. गुड्डू साह, स्टेशन प्रबंधक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

