प्रतिनिधि, फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ हरियाणा के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता में एएसपी सुशांत राजबंशी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किसी सामान के भीतर भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है. इस इनपुट के आधार पर बहरामपुर थाना क्षेत्र के एनएच-12 बाईपास पर फतेहपुर के समीप कूचबिहार से कोलकाता जा रही एक ट्रक (एचआर 74बी 9236) से जांच के क्रम में 4 क्विंटल 36 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ ही वाहन को जब्त करते हुए चालक व सह चालक हरियाणा राज्य के नूहमेवरा जिला के तौरू थाना क्षेत्र अंतर्गत भजलाका निवासी नौशाद हुसैन (25) तथा बुरका निवासी अनिश खाज (29) को गिरफ्तार किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बहरामपुर न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस ने दोनों को 7 दिनों की रिमांड पर लिया है. जिनसे पूछताछ के बाद आगे की तहकीकात की जायेगी. मौके पर बहरामपुर आईसी उदय शंकर घोष सहित अन्य मौजूद थे. Re-write Text प्रतिनिधि, फरक्का: मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ हरियाणा के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में एएसपी सुशांत राजबंशी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि किसी सामान के भीतर भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर, बहरामपुर थाना क्षेत्र के एनएच-12 बाईपास पर फतेहपुर के समीप कूचबिहार से कोलकाता जा रही एक ट्रक (एचआर 74बी 9236) की जांच की गई, जिसमें 4 क्विंटल 36 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही वाहन को जब्त करते हुए चालक और सह-चालक, हरियाणा राज्य के नूह-मेवाड़ा जिले के तौरू थाना क्षेत्र अंतर्गत भजलाका निवासी नौशाद हुसैन (25 वर्ष) तथा बुरका निवासी अनिश खाज (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बहरामपुर न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस ने दोनों को सात दिनों की रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ के बाद आगे की तहकीकात की जाएगी। मौके पर बहरामपुर के आईसी उदय शंकर घोष सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

