राजमहल. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मॉडल कॉलेज राजमहल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एनएसएस की दोनों इकाइयों की ओर से वीर सिदो-कान्हू मुर्मू एवं सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गयी, उन्हें पुष्पमालाओं से अलंकृत किया गया. स्वयंसेवकों ने समाज में स्वच्छता, राष्ट्र भक्ति और एकता का संदेश पहुंचने और संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने की. इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम के पदाधिकारी रमजान अली व डॉ अमित कुमार मौजूद रहे. प्राचार्य ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और सेवा भावना के लिए प्रेरणास्रोत है. मौके पर स्वयंसेवक अशरफ अली, नवेंदु, वृष्टि दास, दीप्ति दास, रवीना हालदार, स्वीटी खातून, गुलाबी खातून, नफीसा खातून, स्नेहा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

