10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल दिवस की घटना के लिए साहिबगंज जिला प्रशासन जिम्मेदार : बाबूलाल मरांडी

राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं है.

बरहेट

साहिबगंज दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को भोगनाडीह में अमर शहीद सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. माल्यार्पण के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने वंशज मंडल मुर्मू एवं भोगनाडीह के ग्रामीणों से मुलाकात की. आदिवासियों के पारंपरिक धर्मस्थल मांझी थान भी पहुंचे, जहां मांझी बाबा ने पूजा अर्चना करायी. पत्रकारों से मुखातिब होकर बाबूलाल ने कहा कि हूल दिवस की घटना शर्मनाक है. उस दिन कई राजनीतिक पार्टियों के अलावे आदिवासी संगठन शांतिपूर्वक कार्यक्रम करते रहे हैं. लेकिन, कई दिन पूर्व से लगातार पंडाल निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को जबरन उठाकर थाना ले जाना मनमानी को प्रदर्शित करता है. शहीदों की धरती पर क्या उनके अपने ही लोग कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. इस राज्य में सबसे अधिक आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं. इस घटना के लिये जिला प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं. मौके पर वंशज मंडल मुर्मू, पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम, रणधीर सिंह, अमित भारती, दुर्गा ठाकुर, विभीषण ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel