प्रतिनिधि, बरहरवा. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा कार्यालय में डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) सर्वेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीटीएम आत्मा अनवारूल अंसारी उपस्थित रहे. इस दौरान बीटीएम ने उपस्थित सभी कृषक मित्रों और सर्वेयरों को बताया कि बरहरवा प्रखंड के 236 गांवों में कुल 81,744 प्लॉट्स का सर्वेक्षण किया जाना है. सर्वेक्षण के दौरान मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए खेतों में ही फसल की जानकारी एकत्रित कर ऑनलाइन फीड किया जाएगा. इस सर्वे के माध्यम से भारत सरकार को फसलों का एक डिजिटल डेटा फसलवार प्राप्त होगा, जिससे यह पता चलेगा कि किस मौसम में कौन-सी फसल कितने क्षेत्रफल में लगी हुई है. इससे केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने में आसानी होगी. साथ ही, खरीफ एवं रबी फसलों का वार्षिक डिजिटल डेटा भी उपलब्ध होगा, जिससे किसानों को फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम के मौके पर एटीएम हिमांशु महतो, कृषक मित्र भवसिंधु साहा, मो. नाजिर हुसैन, राजाराम रजक, माया कुमारी, जाकिर हुसैन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

