22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मा कार्यालय में डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) का दिया गया प्रशिक्षण

बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा कार्यालय में डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) सर्वेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीटीएम आत्मा अनवारूल अंसारी ने बताया कि प्रखंड के 236 गांवों में 81,744 प्लॉट्स का मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन फसल सर्वेक्षण किया जाएगा। इस डिजिटल डेटा के जरिए केंद्र सरकार को फसलवार क्षेत्रफल और मौसम के अनुसार फसलों की जानकारी मिलेगी, जिससे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारण आसान होगा। इसके साथ ही खरीफ और रबी फसलों का वार्षिक डिजिटल डेटा उपलब्ध होगा, जिससे किसान फसल बीमा, क्रेडिट कार्ड और अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम में एटीएम हिमांशु महतो, कृषक मित्रों सहित कई लोग उपस्थित थे।

प्रतिनिधि, बरहरवा. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा कार्यालय में डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) सर्वेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीटीएम आत्मा अनवारूल अंसारी उपस्थित रहे. इस दौरान बीटीएम ने उपस्थित सभी कृषक मित्रों और सर्वेयरों को बताया कि बरहरवा प्रखंड के 236 गांवों में कुल 81,744 प्लॉट्स का सर्वेक्षण किया जाना है. सर्वेक्षण के दौरान मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए खेतों में ही फसल की जानकारी एकत्रित कर ऑनलाइन फीड किया जाएगा. इस सर्वे के माध्यम से भारत सरकार को फसलों का एक डिजिटल डेटा फसलवार प्राप्त होगा, जिससे यह पता चलेगा कि किस मौसम में कौन-सी फसल कितने क्षेत्रफल में लगी हुई है. इससे केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने में आसानी होगी. साथ ही, खरीफ एवं रबी फसलों का वार्षिक डिजिटल डेटा भी उपलब्ध होगा, जिससे किसानों को फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम के मौके पर एटीएम हिमांशु महतो, कृषक मित्र भवसिंधु साहा, मो. नाजिर हुसैन, राजाराम रजक, माया कुमारी, जाकिर हुसैन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel