उधवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरसी भवन में सोमवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ सह अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, प्रखंड समन्वयक विनोद मरांडी एवं राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकारों एवं जिम्मेदारियों को लेकर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं पारंपरिक ग्राम नेतृत्वकर्ताओं को जागरूक करना था. प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, पंचायत मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सहायक व मोबिलाइजर शामिल हुए. मास्टर ट्रेनर डोली साहा एवं पूर्णेंदु सरकार ने पेसा अधिनियम के तहत ग्रामसभा को प्राप्त अधिकारों, कर्तव्यों व उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए स्थानीय स्वशासन में पेसा कानून की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. मौके पर पंचायत सचिव सत्यनारायण रजवार, प्रेमचंद रजक, सीएससी बी.एम सूर्यकांत मंडल, इंद्रजीत मंडल, राजू मंडल, सरीफुल आलम, रेजाउल शेख, गुलाब शेख, उमा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

