10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त कर रोजगार करेंगे डीलर : निदेशक

आत्मा सभागार में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट का प्रशिक्षण शुरू

साहिबगंज

संयुक्त जिला कृषि भवन परिसर स्थित आत्मा सभागार में रविवार को डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स का प्रशिक्षण आरंभ हो गया. शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक प्रमोद एक्का व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में पुराने और नये दोनों प्रकार के डीलरों ने भाग लिया. पुराने डीलरों से 14,000 रुपये तथा नये से 28,000 रुपये झारखंड रांची के नाम से बैंक ड्राफ्ट जमा कराया गया. यह एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रत्येक रविवार या अवकाश के दिन आत्मा सभागार में आयोजित होगा, जिसमें 40 थ्योरी और 8 प्रायोगिक कक्षाएं होंगी. प्रशिक्षण के बाद मैनेज हैदराबाद द्वारा परीक्षा लेकर सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने पर डीलर्स खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की बिक्री कर सकेंगे. यह प्रशिक्षण का छठा बैच है, जिसमें 36 पुरुष और चार महिलाएं शामिल हुईं. इससे पूर्व पांच बैचों के 200 डीलर्स डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं. मौके पर प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ सुप्रिया सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी विरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोगता, उप परियोजना निदेशक आत्मा मंटू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel