साहिबगंज
तालझारी प्रखंड के महाराजपुर स्टेशन से सात किलोमीटर दूर मोतीझरना में स्थित प्रसिद्ध व्यू प्वाइंट को पांच माह बाद बुधवार को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया. लोहे की नयी सीढ़ियों के माध्यम से पर्यटक अब सुरक्षित तरीके से व्यू प्वाइंट तक पहुंच सकते हैं. खुलते ही स्थल पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और पहाड़ी की ऊंचाई से सेल्फी लेकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. पूरा मोतीझरना क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो उठा. मोतीझरना के मुख्य द्वार से व्यू प्वाइंट तक 500 फीट ऊंचाई पर पहुंचने के लिए 340 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. ऊपर चढ़ने के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग लगायी गयी है. पथ निर्माण के साथ कैफेटेरिया भी बनाया गया है, जहां आगंतुक चाय-नाश्ते का आनंद उठा सकते हैं. बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था की गयी है, वहीं 70 फीट ऊंचे झरने के समीप घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है. इसके अतिरिक्त, सेल्फी प्वाइंट और रो-रो व्यू प्लेटफॉर्म से पर्यटक पहाड़ों व झरनों का अद्भुत दृश्य देख सकते हैं.
क्या कहते है रेंजर
-पंचम दुबे, रेंजर, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

