15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच माह बाद पर्यटकों के लिए खुला मोतीझरना व्यू प्वाइंट

340 सीढ़ियां चढ़कर 500 फीट ऊंचाई से पर्यटक उठा रहे मनमोहक दृश्य का आनंद

साहिबगंज

तालझारी प्रखंड के महाराजपुर स्टेशन से सात किलोमीटर दूर मोतीझरना में स्थित प्रसिद्ध व्यू प्वाइंट को पांच माह बाद बुधवार को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया. लोहे की नयी सीढ़ियों के माध्यम से पर्यटक अब सुरक्षित तरीके से व्यू प्वाइंट तक पहुंच सकते हैं. खुलते ही स्थल पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और पहाड़ी की ऊंचाई से सेल्फी लेकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. पूरा मोतीझरना क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो उठा. मोतीझरना के मुख्य द्वार से व्यू प्वाइंट तक 500 फीट ऊंचाई पर पहुंचने के लिए 340 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. ऊपर चढ़ने के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग लगायी गयी है. पथ निर्माण के साथ कैफेटेरिया भी बनाया गया है, जहां आगंतुक चाय-नाश्ते का आनंद उठा सकते हैं. बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था की गयी है, वहीं 70 फीट ऊंचे झरने के समीप घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है. इसके अतिरिक्त, सेल्फी प्वाइंट और रो-रो व्यू प्लेटफॉर्म से पर्यटक पहाड़ों व झरनों का अद्भुत दृश्य देख सकते हैं.

दो करोड़ की लागत से हो रहा है सौंदर्यीकरण कार्य

वन विभाग की ओर से दो करोड़ रुपये की लागत से मोतीझरना क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके तहत कैफेटेरिया, सीढ़ी, वॉच टॉवर और टिकट काउंटर का निर्माण किया गया है. सुरक्षा कारणों से यह स्थल पिछले पांच माह से बंद था, जिसे अब सभी व्यवस्थाएं पूरी होने के बाद पुनः खोल दिया गया है. खुलने के पहले ही दिन 252 पर्यटकों ने टिकट कटाकर स्थल का भ्रमण किया. वन विभाग द्वारा बनाये गये टिकट काउंटर पर वनकर्मी सदानंद मंडल, योगेन्द्र मंडल और एतवारी पहाड़िया ने टिकट वितरण का कार्य संभाला. प्रति व्यक्ति 10 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है.

क्या कहते है रेंजर

नव वर्ष और क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए सीढ़ियों का निर्माण कार्य सुरक्षा मानकों के साथ पूरा कर लिया गया है. अब इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है, जिससे पर्यटकों को भ्रमण में सुविधा और आनंद मिलेगा.

-पंचम दुबे, रेंजर, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel