15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरना के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

सज-धज कर तैयार हो गये छठ घाट, व्रती आज देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

साहिबगंज लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे जिले में भक्तिमय वातावरण के बीच मनाया जा रहा है. रविवार को जिले भर के छठ व्रतियों ने नेम-निष्ठा के साथ खरना अनुष्ठान संपन्न किया. देर शाम परवैतिनों ने गुड़-दूध से खीर, रोटी और अन्य प्रसाद आदित्य देव को भोग के रूप में अर्पित किया. इसके बाद कच्चा दूध और गंगा जल अर्पित कर व्रतियों ने पहले प्रसाद ग्रहण किया और फिर उसे लोगों के बीच वितरित किया. खरना अनुष्ठान के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया. पर्व का तीसरा प्रमुख अनुष्ठान प्रथम अर्घ्य सोमवार को और निस्तार मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा. खरना प्रसाद तैयार करने में दूध और गुड़ का उपयोग किया गया. अरवा चावल, गुड़ और दूध डालकर रसिया तैयार किया गया. रोटी, पराठा और अन्य पकवान भी बनाये गये. प्रसाद बनने के बाद गोधुली बेला में परवैतिनों ने पूजा-अर्चना की और पहले प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद अन्य लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया गया.

गंगा जल के साथ घर पहुंचकर पूजा

व्रतियों ने सुबह से ही स्थानीय गंगा घाटों जैसे बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, कबूतरखोपी और चानन घाट पर जाकर पुण्य स्नान किया. इसके बाद गंगा जल लेकर घर पहुंचे. शाम में खरना अनुष्ठान संपन्न किया. महिलाएं गंगा स्नान कर एक-दूसरे को सिंदूर लगायीं. पूजा के दौरान गंगा जल का उपयोग किया.

घाटों को बेहतर बनाने में जुटे रहे नपकर्मी

छठ पर्व को लेकर नगर परिषद ने भी तैयारी पूरी कर ली है. नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर नप की टीम ने गोपाल पुल, शीतला स्थान, संकुतला सहाय, बिजली घाट, संत जेवियर, ओझा टोली और कबूतरखोपी सूर्य मंदिर घाट की सफाई, कचरा उठाव और गंगा में फैले कचरे की सफाई की. सभी घाटों को साफ-सुथरा बनाने के लिए सोमवार की सुबह से दोपहर तक झाड़ू लगाने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का कार्य भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel