साहिबगंज शहीद नायक सुबोध सिंह की स्मृति में न्यू झारखंड युवा क्लब के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति, कला और समाज के प्रति अपनी भावनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया. कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार यादव थे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एलसीसी कंप्यूटर के प्राचार्य उत्तम कुमार, वार्ड पार्षद गोपाल चौखानी और विनोद यादव उपस्थित रहे. निर्णायक मंडल में ज्योति कुमारी, श्रुति कुमारी, जमुना दास गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य यूसुफ और शिक्षिका बबीता कुमारी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की सृजनात्मकता, देशभक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं. प्रतियोगिता में साहिबगंज के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं जैसे अदिति राज, काजल कुमारी, श्रुति कुमारी, सौम्या शर्मा, लक्ष्मी यादव, शीतल कुमारी, मुस्कान कुमारी और जूही कुमारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की गयी. साथ ही बताया गया कि तीन नवंबर को शहीद नायक सुबोध सिंह की स्मृति में माल्यार्पण और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में सार्थक कदम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

