आयुष्मान भारत मद से मानदेय भुगतान को लेकर जीएनएम व तकनीशियनों की नियुक्ति की हुई समीक्षा संवाददाता, साहिबगंजआयुष्मान भारत मद से देय मानदेय के अंतर्गत दैनिक मजदूरी पर जीएनएम, एक्स-रे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डीसी ने बैठक में चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता, कर्मियों की कार्यक्षमता तथा समयबद्ध मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह नियमसम्मत, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए. इसके साथ ही, डीसी ने कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति, ड्यूटी आवंटन और कार्य निष्पादन की निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि सेवा वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डीपीएम हिना, एमओआइसी डॉ राजीव रंजन समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

