साहिबगंज
रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट के मैदान में तीन दिवसीय विराट युवा चेतना शिविर तीसरे दिन रविवार को हवन के बाद प्रसाद वितरण व सहयोग करने वाले लोगों को अंगवस्त्र देकर शिविर संपन्न हो गया. डॉक्टर चिन्मय पांडेय ने विशेष उद्बोधन, आशीष कुमार सिंह ने सामूहिक साधना एवं योग, स्वल्पाहार, युग संगीत उदबोधन, ज्योति अव तरण साधना, युग संगीत उद्बोधन, युग संगीत एवं व्यावहारिक सत्र, प्रज्ञापेय एवं दीप यज्ञ की तैयारी, नादयोग साधना, फिर अंत में राष्ट्रीय शौर्य स्मृति दीप महायज्ञ किया गया. हरिद्वार से आये टोली नायक गोपाल शर्मा, उदय मिश्रा, अरविंद कुमार, हेमलाल, छबिलाल, बंशीधर, टाटा से आये प्रतिनिधि प्रांतीय युवा संयोजक संतोष राय, नीरज महतो, राजा, संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अंतिम दिन मंच संचालक शिव शंकर निराला, कल्याण श्रीवास्तव ने की. मौके पर हरिद्वार से आये गोपाल शर्मा ,उदित कांत मिश्रा, प्रभाकर सुमन, संगम, अरविंद कुमा,र हेमलाल, छबिलाल ,वसुंधरा, संतोष रजक, नीरज राम , शिविर संयोजक हरिप्रसाद मंडल ,अभय भगत ,सत्यदेव सिंह, शिव शंकर निराला, डॉक्टर सच्चिदानंद मिश्रा ,नीरज मंडल, अमरेश कुमार, पंकज पोद्दार, सरिता पोद्दार ,करुणा भारती, संगीता कुमारी, अन्नू गुप्ता, चारु, पूजा, मधु, आदित्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. वहीं गायत्री शक्तिपीठ साहिबगंज की ओर से रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर में आयोजित तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर के दूसरे दिन गायत्री परिवार के राष्ट्रीय प्रभारी चिन्मय पांडे पहली बार साहिबगंज पहुंचे. उन्होंने कहा कि जीवन की यात्रा छोटी चाहत से शुरू होती है और बदलाव भीतर की गांठें खोलने से आता है. इन गांठों को खोलने का मंत्र गायत्री मंत्र है, जिसका श्रवण मात्र से कल्याण होता है. उन्होंने बताया कि अखंड दीपक प्राकट्य, वंदनीय माता के अवतरण और पूजनीय गुरु की तप साधना के सौ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. मंच पर वकील पोद्दार, शिव शंकर निराला, कल्याण श्रीवास्तव, डॉ दीपक कुमार, संजीव कुमार समेत दर्जनों सदस्यों को चित्रकार श्याम विश्वकर्मा के चित्र मेमेंटो, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
साहिबगंज. गायत्री परिवार की ओर से रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर साहिबगंज में आयोजित तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दृष्टि चटर्जी द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया. बच्चों की ओर से प्रस्तुत एकांकी बाल विवाह और नशा मुक्ति को खूब सराहा गया. विभिन्न श्रेणियों में बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए और कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आनंदित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

