16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा… के लगे जयकारे

जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजा साहिबगंज शहर, निशान यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

साहिबगंज. श्री श्याम महोत्सव की शुरुआत रविवार की सुबह 11 बजे अमख धर्मशाला चौक बाजार से श्याम निशान यात्रा निकालकर हुई. रंग-रंगीला फाल्गुन मेला 48वां श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव के तहत मारवाड़ी समाज की महिला और पुरुष इस निशान यात्रा में शामिल हुए. निशान यात्रा चौक बाजार बड़ी धर्मशाला के पास से प्रारंभ होकर गांधी रोड होते हुए विवेकानंद चौक, नया सडक होते हुए महाजन पट्टी, राजस्थान स्कूल, जेएन राय रोड, गोपाल पुल से भरतिया कॉलोनी होते हुए पुरुषोत्तम गली स्थित खाटू श्याम मंदिर तक गयी. निशान यात्रा में 500 से अधिक निशान शामिल थे. निशान यात्रा के दौरान पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया. कड़ी धूप में भी भक्त महिला-पुरुष श्रद्धालु का उत्साह देखते ही बनता था. निशान शोभा यात्रा में हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा और जय श्री श्याम के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा. बताते चलें कि होली के पूर्व मारवाड़ी समाज की ओर से खाटू श्याम महोत्सव के आयोजन की परंपरा रही है. खाटू श्याम महोत्सव की तैयारी में लगे सदस्य मानव खुड़ानिया व नानु तमाखुवाला ने बताया कि 10 से 11 मार्च तक खाटू श्याम मंदिर में भजन कीर्तन है. मुख्य महोत्सव 11 मार्च को होगा. विवेक अग्रवाल ने बताया कि 11 मार्च को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में कोलकाता के भजन गायक पारस बरारिया, सोनी अरोड़ा, राहुल गहरवार, मनीष भट्ट को बुलाया गया है. मौके पर जगदीश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, सुशील भरतिया, सूरज शर्मा, मोनी सर्राफ, अंकित सर्राफ, विवेक अग्रवाल, मानव खुड़ानिया, रितेश खुड़ानिया, मनोज केडिया, नानु तमाखुवाला आदि ने होली खेली. आज जलायी जायेगी अखंड जोत : श्याम महोत्सव के आयोजन पर खाटू श्याम मंदिर में सोमवार देर शाम अखंड जोत जलायी जायेगी. पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि यह अखंड जोत 11 मार्च तक बिना बुझे जलती रहेगी. बताया कि मारवाड़ी समाज में बर्बरीक का बहुत ही अधिक महत्व है. बर्बरीक को श्रीकृष्ण ने अपना नाम देकर खाटू श्याम के नाम से प्रचलित किया, तब से मारवाड़ी समाज खाटू श्याम की पूजा करते आ रहा है. श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से शीश दान मांगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें