प्रतिनिधि, बरहरवा अंचल क्षेत्र के बटाईल पंचायत अंतर्गत चंडीझोपड़िया के ग्रामीणों ने मंगलवार को सीओ अनोज कुमार से मिलकर आवेदन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्थित तालाब ( दाग संख्या 298) में तालाब के अतिरिक्त जल की निकासी की सुविधा नहीं है. इस कारण बरसात में पूरा तालाब भर जाता है. मुख्य मार्ग में जल जमा हो जाता है. आवागमन में परेशानी होती है. पहले तालाब का अतिरिक्त जल दक्षिण दिशा की ओर से निकल जाता था, लेकिन वर्तमान में दक्षिण दिशा में आंगनबाड़ी केंद्र खुल जाने से जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इस कारण तालाब का जल मुख्य मार्ग में जमा हो जाता है. ग्रामीणों ने उत्तर दिशा की ओर नाला बनाकर पुराने नाले से जोड़ने की मांग की है. सुधांशु यादव सेत अन्य ने बताया कि इससे पूर्व भी हमलोगों ने 27 फरवरी 2023 को तत्कालीन बीडीओ को आवेदन दिया था. पर पहल नहीं हुई. आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त, बीडीओ बरहरवा एवं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान को सौंपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

