तालझारी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रयास नाकामी साबित हो रहा है. स्कूल में शिक्षकों की कमी से व्यवस्था खराब हो रही है. इससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रही है. विद्यालय में विषयवार तो दूर प्रखंड क्षेत्र में ऐसे करीब 52 विद्यालय हैं, जहां मात्र एक शिक्षक के भरोसे बच्चों को शिक्षा मिल रही है. वैसे तो शिक्षकों के सिर पर स्कूल कार्य व बैठक में शामिल होने की रहती है. मध्याह्न भोजन की भी परेशानी रहती है. बीआरसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मध्य विद्यालय की कुल संख्या 68 है. इन विद्यालयों में छात्र छात्राएं की संख्या करीब 13 हजार है. सरकारी शिक्षकों की संख्या 68 व पारा शिक्षकों की संख्या 176 है, जबकि 52 ऐसे विद्यालय हैं, जहां एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. बीपीओ दीपक मंडल ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक की कमी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बारे में अवगत कराते हुए शिक्षकों की मांग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

