बरहेट. प्रखंड क्षेत्र में विगत करीब सात माह से ठप मेगा जलापूर्ति को रविवार को बहाल कर दी गयी. इससे क्षेत्र की महिलाओं में खासा उत्साह है. महिलाओं का कहना है कि अब हमें पेयजल के लिये दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा. ज्ञात हो कि जलापूर्ति बाधित होने से परेशान महिलाएं बीते दिनों भोगनाडीह में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में पहुंची थी. जहां विभाग के कनीय अभियंता को घेरकर खूब खरी-खोटी सुनायी थी. साथ ही अपनी समस्याओं से संबंधित एक आवेदन उन्हें सौंपा. इस पर जेइ ने उन्हें अगले तीन दिनों में जलापूर्ति शुरू होने का भरोसा दिलाया था. लेकिन, इसके बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो बरहेट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं ने अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद रविवार को अंतत: आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गयी. इससे महिलाओं को काफी राहत पहुंची है. महिलाओं ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

