16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में खेलो झारखंड प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, विजेताओं को किया गया सम्मानित

साहिबगंज

झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत आयोजित खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. डीसी हेमंत सती ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दिन कबड्डी, वूशु और चेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनमें जिले के सभी प्रखंडों से विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. वूशु प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग में 45 किग्रा भारवर्ग में पूजा कुमारी प्रथम और खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। 48 किग्रा वर्ग में सुशीला हांसदा (पटना) प्रथम और क्यों मालतो (केजीबीवी पटना) द्वितीय स्थान पर रहीं. वहीं 52 किग्रा वर्ग में चंदा कुमारी ने प्रथम और ममता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में 45 किग्रा भारवर्ग में सोमवती कुमारी (पटना) प्रथम और भारती कुमारी (केजीबीवी बरहरवा) द्वितीय रहीं. 48 किग्रा वर्ग में सुषमा कुमारी (आवासीय विद्यालय पटना) ने प्रथम और रिंकी कुमारी (पटना) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 52 किग्रा वर्ग में रीना हांसदा (पटना) प्रथम और मीना हेंब्रम (बरहरवा) द्वितीय स्थान पर रहीं. कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में तालझारी विजेता और बरहेट उपविजेता रहा. अंडर-17 बालिका वर्ग में राजमहल विजेता और केजीबीवी बोरियो उपविजेता बनी. अंडर-19 बालिका वर्ग में साहिबगंज की टीम विजेता रही. बालक वर्ग में अंडर-14 और अंडर-17 में तालझारी की टीम विजेता रही, जबकि अंडर-19 में उधवा विजेता और मंडरो उपविजेता रहा. चेस प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में प्लस टू आरके हाई स्कूल बोरियो के आनंद कुमार विजेता बने, जबकि अंडर-17 में नारायण कुमार भगत प्रथम और ध्रुव कुसीमार भगत उपविजेता रहे. सभी विजेताओं को जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष और एपीओ शबनम तबस्सुम ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं. मौके पर जिले के शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, आदित्य कुमार, शंभू कुमार राय, सत्येंद्र शाह, प्रियंका कुमारी, अन्ना मेरी, सरिता कुमारी, विजय भान सिंह, रमेश कुमार मौर्य, संजय कुमार, सोनेलाल मंडल, खुर्शीद आलम सहित कई शिक्षक व खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel