8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज से भागलपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन मिलने से यात्रियों में खुशी

नारियल फोड़कर व मिठाई चढ़ाई कर रवाना की गयी ट्रेन

साहिबगंज. साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मालदा रेल मंडल ने गुरुवार को साहिबगंज से भागलपुर के लिए एक स्पेशल लोकल पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल किया. ट्रेन नंबर 03412 को साहिबगंज में सीनियर डीईई और अन्य अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन, नारियल फोड़कर और मिठाई चढ़ाकर रवाना किया. चालक दल में एलपी पंकज कुमार, एएलपी मुकेश कुमार और गार्ड विकास सिंह शामिल थे. ट्रेन 11 बजे साहिबगंज से रवाना हुई और करमटोला, मिर्जाचौकी, अम्मपाली, पीरपैंती, लक्ष्मीपुर, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला, कहलगांव, एकचारी, घोंघा, लैलख और सबौर स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर एक बजे भागलपुर पहुंची. वापसी में, ट्रेन नंबर 03411 भागलपुर से दोपहर 1:45 बजे चलकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 3:45 बजे साहिबगंज पहुंची. इस ट्रेन के शुरू होने से छात्र और यात्री लाभान्वित हुए हैं. छात्रों शिवम कुमार, जितेंद्र हजारी, प्रदीप कुमार, कैलाश यादव, दीपशिखा यादव, मधुरिमा यादव, पल्लवी कुमारी, अंकिता कुमारी, निभा कुमारी और यात्रियों दिनेश कुमार, अजगैबी कुशवाहा, शिवकुमार, नागेश्वर कुमार, मुन्ना ठाकुर ने बताया कि अब उनके समय की बचत होगी, क्योंकि धूलियान ट्रेन के बाद गया पैसेंजर ट्रेन का इंतजार करने में तीन से चार घंटे बर्बाद होते थे. उन्होंने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया और आभार जताया. रेलवे कर्मियों, यात्रियों और छात्रों ने नयी ट्रेन में यादगार के तौर पर सेल्फी भी लीं. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक गुड्डू कुमार साह, पूर्व एसएस राजहंस पाठक, सीएलआई संजय कुमार, अजीत कुमार, जेपी पंडित, यूसुफ अली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel